प्रेम और सत्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं....मोहनदास कर्मचंद गांधी...........मुझे मित्रता की परिभाषा व्यक्त करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मैंने ऐसा मित्र पाया है जो मेरी ख़ामोशी को समझता है

Monday, April 6, 2015

शेर / दीनदयाल शर्मा



शिशु गीत -


शेर / दीनदयाल शर्मा

शेर दहाड़ा खूब जोर से
अपना बल दिखलाया।
सुनी दहाड़ सब जीवों ने, तब
सबका दिल घबराया।


थर-थर लगे कांपने सारे,
सामने कोई न आया।
अपनी ताकत के बल पर, वह
वन राजा कहलाया।।

No comments:

Post a Comment

हिन्दी में लिखिए